सुशांत केस में बैंक खातों से निकाली गई रकम को लेकर बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं. पिछले साल 14 जुलाई से 15 अगस्त के बीच सुशांत के बैंक खाते से पूजा सामग्री के नाम पर करीब दो लाख रुपये निकाले गए. 14 जुलाई को 45 हजार, 2 अगस्त को 86 हजार और 15 अगस्त को 60 हजार रुपये की निकासी गई. इससे पहले 8 जुलाई को पंडित फीस के नाम से 11 हजार रुपये का भुगतान भी दिखाया गया है. ऐसी ही ताजा और अहम खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.