सुशांत केस की जांच के लिए सीबीआई मुख्यालय में सीबीआई एसआईटी की मीटिंग चल रही है.सीबीआई और मुंबई पुलिस के बीच तालमेल के लिए डीआईजी सीबीआई सुवेज हक को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. कल सीबीआई की एक टीम जांच के लिए मुंबई रवाना होगी. इसके साथ ही एक फोरेंसिक टीम भी बनाई गई है जो सीबीआई एसआईटी की मदद करेगी. देखें वीडियो.
Armed with a Supreme Court order, a CBI crack team will travel to Mumbai to start investigations into the death of actor Sushant Singh Rajput. Maharashtra cadre IPS officer Suvez Haque, a top CBI officer based in Mumbai, has been appointed nodal officer for the team. Watch the video for more information.