एक ओर सीबीआई की जांच तेज हो रही है तो वहीं दूसरी ओर ईडी लगातार मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ कर रही हैं. आज एक बार फिर ईडी ने रूमी जाफरी से करीब 7 घंटे पूछताछ की. रूमी जाफरी सुशांत और रिया चक्रवर्ती को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे थे. जिसका काम लॉकडाउन के बाद शुरू होना था. बताया जा रहा है कि सुशांत इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रूपए का कॉन्ट्रेक्ट हुआ था. ऐसे में सूत्रों की माने तो फिल्म को लेकर ईडी से रूमी जाफरी से कई अहम सवाल जवाब किए.
The Enforcement Directorate has intensified its probe into the missing Rs 15 crore allegedly from Sushant Singh Rajput's bank account. The ED has questioned filmmaker, Rumi Jaffrey for seven hours.