scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई में क्वारनटीन हुए बिहार के IPS, सुशांत की बहन और DGP ने उठाए सवाल

मुंबई में क्वारनटीन हुए बिहार के IPS, सुशांत की बहन और DGP ने उठाए सवाल

सुशांत केस की जांच के लिए मुंबई गए पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन कर दिया गया है. बीएमसी ने विनय तिवारी को 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया है. विनय तिवारी के क्वारंटीन को लेकर सुशांत की बहन ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि ड्यूटी पर गए अफसर को क्वारंटीन कैसे कर सकते हैं. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने भी इसको लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट किया है कि विनय तिवारी के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया है. उन्हें जबरन क्वारंटीन किया गया है. उन्हें आईपीएस मैस में भी रुकने नहीं दिया गया. देखें वीडियो.

Bihar DGP Gupteshwar Pandey on Sunday charged that Vinay Tiwari, the IPS officer from Patna who is in Mumbai to probe a case related to Bollywood actor Sushant Singh Rajput's death, has been "forcibly quarantined" by civic authorities in the metropolis.

Advertisement
Advertisement