scorecardresearch
 
Advertisement

ड्रग्स की बातें करते थे Rhea Chakraborty-Showik, सामने आई भाई-बहन की चैट

ड्रग्स की बातें करते थे Rhea Chakraborty-Showik, सामने आई भाई-बहन की चैट

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम एक्शन में है. शोविक चक्रवर्ती की जो ड्रग चैट सामने आई है उससे बड़ा खुलासा हुआ है. शोविक ना सिर्फ ड्रग्स लेता था, बल्कि दोस्तों को ड्रग्ल दिलवाता भी था. ड्रग्स कैसे मिलेगी? कहां से मिलेगी? कितने की मिलेगी? शोविक को सब पता था. ड्रग चैट से साफ है कि उसके फोन में कई ड्रग पैडलर के नंबर थे. यानी पूरा नेटवर्क था. ऐसे में अब शोविक और रिया की चैट सामने आई हैं. इस चैट में देखें रिया और भाई शोविक के बीच क्या हुई बात.

AajTak has accessed WhatsApp chats of Rhea Chakraborty and Showik. In these chats, the duo of brother and sister are talking about drugs. Rhea is asking Showik to arrange drugs for Sushant. Watch the video.

Advertisement
Advertisement