scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस की कौन करेगा जांच? ब‍िहार सरकार और र‍िया ने SC में दी ये दलीलें

सुशांत केस की कौन करेगा जांच? ब‍िहार सरकार और र‍िया ने SC में दी ये दलीलें

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच को लेकर घमासान जारी है. सुशांत की मौत की जांच कौन करेगा, मुंबई पुलिस या सीबीआई? इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का दौर जारी हैं. आज एक बार फिर बिहार सरकार और रिया की ओर से लिखित दलीले सुप्रीम कोर्ट में जमा की गई. आज सुप्रीम कोर्ट में सुशांत के पिता, रिया चक्रवर्ती, केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार ने अपना जवाब दाखिल किया. जिसके बाद अब कोर्ट को फैसला करना है कि आखिर सुशांत केस की जांच की जिम्मेदारी कौन संभालेगा. देखिए ये रिपोर्ट.

In their final written submission to the Supreme Court in the Sushant Singh Rajput family vs Rhea Chakraborty petition hearing, the Central Bureau of Investigation (CBI) said that there is no question of transferring the case to Mumbai as there is no case filed or pending there. Watch video.

Advertisement
Advertisement