scorecardresearch
 
Advertisement

Adhyayan Suman बोले- Sushant Singh Rajput ने सुसाइड नहीं किया

Adhyayan Suman बोले- Sushant Singh Rajput ने सुसाइड नहीं किया

सुशांत के मौत की जांच से निकला ड्रग्स कनेक्शन ने बॉलीवुड के चमकार को दागदार कर दिया है. ड्रग्स कनेक्शन में सियासत की एंट्री भी हुई और बॉलीवुड में घमासान मच गया. सुशांत मामले और बॉलिवुड में ड्रग्स कनेक्शन पर आजतक से खास बातचीत की शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने. बातचीत के दौरान अध्ययन सुमन ने कहा कि वो सुशांत सिंह को पर्सनली नहीं जानते. लेकिन सुशांत की मौत की खबर से मेरा दिल एकदम हिल गया. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सुशांत की खबर सुनकर मेरा पिता काफी दुखी हुए. उन्हें नहीं लगता की ये एक सुसाइड का केस है. अध्ययन सुमन ने कहा कि मेरा दिल कहता है सुशांत ने सुसाइड नहीं किया.

In an exclusive interaction with AajTak, Shekhar Suman's son Adhyayan Suman spoke about Sushant's Singh death. While speaking about Sushant Singh, he said that he didn't know Sushant personally. He also said that Sushant Singh didn't commit suicide. Watch the video.

Advertisement
Advertisement