scorecardresearch
 
Advertisement

Kangana Ranaut पर लगाए आरोप पर कायम रहेंगे? देखें क्या बोले Adhyayan Suman

Kangana Ranaut पर लगाए आरोप पर कायम रहेंगे? देखें क्या बोले Adhyayan Suman

सुशांत के मौत की जांच से निकला ड्रग्स कनेक्शन ने बॉलीवुड के चमकार को दागदार कर दिया है. ड्रग्स कनेक्शन में सियासत की एंट्री भी हुई और बॉलीवुड में घमासान मच गया. सुशांत मामले और बॉलिवुड में ड्रग्स कनेक्शन पर आजतक से खास बातचीत की शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने. बातचीत के दौरान अध्ययन सुमन ने सुशांत की मौत से लेकर ड्रग्स कनेक्शन और 2016 के अपने इंटरव्यू में कंगना पर लगाए आरोपों पर बात की. अध्ययन सुमने ने कहा कि उन्हें नहीं लगता सुशांत ने सुसाइड किया. 2016 के इंटरव्यू पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि नैं सिर्फ अपनी कहानी सामने रखना चाहता था. लेकिन तब मुझे मौका नहीं दिया गया. इस वीडियो में देखें कंगना रनौत के बारे में क्या बोले अध्ययन सुमन.

In an exclusive interaction with AajTak, Bollywood actor Adhyayan Suman spoke up about Sushant's Singh death. He also spoke up about his 2016 interview about Kangana Ranaut. While speaking about his 2016 interview, Adhyayan Suman said that I just wanted to tell my side of the story, but was not given a chance. Watch the video.

Advertisement
Advertisement