रिया चक्रवर्ती से पिछले एक घंटे से एनसीबी दफ्तर में पूछताछ हो रही है. सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को 9 सितम्बर तक एनसीबी ने रिमांड पर ले लिया है. एनसीबी के आला अधिकारी समीर वानखेड़े ने ये जानकारी दी है. दीपेश सावंत अब एनसीबी दफ्तर वापस आ गए है. दीपेश से पहले रिया के भाई शोविक और सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा को रिमांड पर लिया गया था. दीपेश सावंत को 9 सितम्बर तक एनसीबी पर भेजे जाने के बाद दीपेश के वकील राजेंद्र राथौड़ ने मीडिया से बात की है. इस दौरान उन्होंने क्या बताया, जानने के लिए देखिए वीडियो.