scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: NCB दफ्तर पहुंचा शोविक चक्रवर्ती, उगलेगा ड्रग्स के राज!

VIDEO: NCB दफ्तर पहुंचा शोविक चक्रवर्ती, उगलेगा ड्रग्स के राज!

सुशांत केस में तीन केंद्रीय एजेंसियां सबूतों की तलाश में दिन रात एक कर रही है लेकिन आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सचमुच एक्शन में नजर आया. ड्रग पेडलरों से पूछताछ के 48 घंटे के भीतर एनसीबी ने ताबड़तोड़ छापे मारे. रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को एनसीबी अपने साथ ले गई. अब इनका ड्रग पेडलरों से आमना सामना होगा. कुछ रोज पहले तक सुशांत के ड्रग लेने की बात बार बार कर रही रिया अब खुद इस जाल में फंसती नजर आ रही है. एक नहीं कई ऐसी चैट सामने आ चुकी है जिसमें वो ड्रग की खरीद को लेकर बात कर रही है. और उसका भाई शोविक चार कदम आगे है. देखिए ये रिपोर्ट.

The Narcotics Control Bureau (NCB) has taken Showik and house manager of Sushant, Samuel Miranda for questioning, after raiding their houses on Friday morning. A five-member team of NCB visited house of Rhea on Friday morning at 6:30 AM. The raid was conducted a day after the Mumbai court sent alleged drug peddler Zaid Vilatra to seven-day custody of the NCB. Watch this report.

Advertisement
Advertisement