सुशांत सुसाइड केस में महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक घमासान तेज होता जा रहा है. जांच को लेकर महाराष्ट्र और बिहार पुलिस के बीच ठनी हुई है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत केस पर आजतक से खास बातचीत की है. इस बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा है कि पिता ने मांग की तो सीबीआई को जांच सौंपी जा सकती है. पिता की मांग पर ही सीबीआई जांच की सिफारिश संभव है. इसी बीच बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि मुंबई में जांच के लिए गई बिहार पुलिस की जान को खतरा है. देखिए वीडियो.
Sushant Singh Rajput death case is being investigated by Mumbai Police and Bihar Police. While Mumbai Police is working based on the FIR filed after the suicide of actor, Bihar Police investigation focusses on the case filed by the family of Sushant Singh Rajput against his girlfriend Rhea Chakrabarty. Meanwhile, President of Bihar Police Association said that the life of Bihar Police officials who went for investigation in Mumbai is in danger.