scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत मामले में रिया पर FIR, अंकिता लोखंडे ने लिखा सच जीतता है

सुशांत मामले में रिया पर FIR, अंकिता लोखंडे ने लिखा सच जीतता है

सुशांत सिंह राजपूत के निधन केस में मंगलवार को नया मोड़ देखने को मिला. एक्टर के पिता ने बेटे की मौत के डेढ़ महीने बाद बड़ा खुलासा किया. सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.अब सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा- Truth wins. अंकिता का ये पोस्ट तब सामने आया है जब इस केस में रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आया. अंकिता का ये पोस्ट सुशांत की मौत की जांच की तरफ इशारा करता है.

Actor Ankita Lokhande, former girlfriend of late actor Sushant Singh Rajput, on Wednesday put out a cryptic post. Truth wins, she wrote on Instagram. The post comes hours after the family of Sushant Singh filed an FIR against Rhea Chakraborty and a few others.

Advertisement
Advertisement