scorecardresearch
 
Advertisement

र‍िया को लेकर खुलासे, मोहब्बत के मायाजाल में फंस गए थे सुशांत!

र‍िया को लेकर खुलासे, मोहब्बत के मायाजाल में फंस गए थे सुशांत!

क्या सुशांत सिंह राजपूत मुहब्बत के मायाजाल में फंस गए थे? ऐसा मायाजाल, जिसमें से निकलना उनके लिए नामुमकिन हो गया था. ये सवाल उठ रहे हैं सुशांत के दोस्तों के खुलासों से. उनका कहना है कि जबसे रिया सुशांत की जिंदगी में आई थी, उसने सुशांत को बाकी दुनिया से काटकर अलग कर दिया था. सुशांत न तो दोस्तों से बात कर पाते थे और ना ही अपने घरवालों से.

Advertisement
Advertisement