scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत सिंह केस का फर्स्ट डे, फुल एक्शन में दिखी CBI की टीम

सुशांत सिंह केस का फर्स्ट डे, फुल एक्शन में दिखी CBI की टीम

सुशांत केस में सीबीआई ने अपने जांच का दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है. एक टीम सुशांत के पूर्व स्टाफ नीरज से पूछताछ कर रही है तो दूसरी टीम मुंबई पुलिस से मिलकर सारे दस्तावेज ले चुकी है. मुंबई पुलिस ने सुशांत के 3 फोन, लैपटॉप और डायरी सीबीआई को सौंप दिए. सुशांत के बदन पर मौजूद कपड़े, ब्लैंकेट, बेडशीट, फांसी वाला हरा कपड़ा, जूस वाला मग और प्लेट भी मुंबई पुलिस ने सीबीआई को सौंप दिया है. बांद्रा पुलिस की केस डायरी और पंचनामा रिपोर्ट भी सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया है. इसके अलावा सीबीआई ने सुशांत के फ्लैट ओनर से भी बात की है और उनको जानकारी दी है कि सीबीआई की टीम जांच करने के लिए फ्लैट पर जाएगी. देखिए रिपोर्ट.

The SIT of CBI reached Mumbai on Thursday. The team have started investigating the case today by visiting Bandra Police Station. A team of forensic experts also went to Bandra home of Sushant Singh Rajput to recreate the scene of crime and collect other evidences. A team also met two DCPs of Mumbai Police who were involved in the Sushant Singh Rajput death case. Watch this report.

Advertisement
Advertisement