14 जून को और उससे पहले सुशांत के घर में क्या-क्या हुआ. इस पर सुशांत के कुक नीरज ने कई राज खोले हैं. पटना में FIR दर्ज करने के बाद जब बिहार पुलिस की टीम मुंबई पहुंची तो उसने नीरज से पूछताछ की. देखिए नीरज से बिहार पुलिस की पूछताछ का ये एक्सक्लूसिव वीडियो जिसमें वो बता रहा है कि पार्टी रिया करती थी और पैसे सुशांत के खर्च होते थे. देखें वीडियो.