सुशांत केस में सीबीआई सिद्धार्थ पिठानी और स्टाफ नीरज से पिछले 2 घंटे से अधिक समय से पूछताछ कर रही है. सीबीआई की पूछताछ में सिद्धार्थ औऱ नीरज के बयानों में अंतर आ रहा है इसलिए नीरज, सिद्धार्थ और दीपेश को आमने सामने बैठा कर भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि रिया चक्रवर्ती से सीबीआई आज पूछताछ कर सकती है. इसके अलावा क्राइम सीन को कल सीबीआई ने रिक्रिएट किया था उसे आज एनालाइज किया जाएगा. जिन डॉक्टरो ने पोस्टमार्टम किया था उनसे भी आज सीबीआई की पूछताछ हो सकती है. देखें
The Central Bureau of Investigation (CBI) is probing Sushant Singh Rajput's death case. Today (August 23) is the third day of the CBI investigation. Sushant Singh Rajput's friend and creative content manager Siddharth Pithani was questioned. The CBI had earlier questioned the late actor's housekeeper, Neeraj. As per the latest developments, the CBI has found inconsistencies in statements of Neeraj and Siddharth Pithani. This is the reason that their statements are being recorded again.