आज मुंबई में एक्टर सुशांत सिंह का अंतिम संस्कार होगा. थोड़ी देर पहले उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है. जो खुदकुशी की तरफ इशारा कर रही है. सुशांत के पिता दूसरे रिश्तेदारों के साथ पटना में एयरपोर्ट के लिए निकल चुके हैं और आज दोपहर बाद वो मुंबई पहुंचेगे. सुशांत की बहन पहले ही मुंबई पहुंच चुकी हैं. सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक फंदे से लटकने की वजह से दम घुटकर सुशांत की मौत हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआती नजर में जहर देने जैसी बात नहीं लग रही और ना मौत का कोई अन्य कारण जान पड़ रहा है. हालांकि विसरा और शरीर के कुछ अंगों को सुरक्षित रखा गया है और इसे जांच के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल भेजा गया है. वहां इनकी फॉरेंसिंक जांच की जाएगी कि कहीं शरीर में किसी तरह के जहर के निशान तो नहीं. दरअसल, सुशांत के कुछ रिश्तेदार वाले खुदकुशी की थ्योरी पर सवाल उठा रहे हैं और जांच तक की मांग कर रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.