सुशांत सिंह राजपूत के 5 नए वीडियो सामने आए हैं. ये वीडियो सुशांत की जिंदादिली के सबूत हैं. ये वीडियो परिवार के प्रति सुशांत के लगाव की कहानी कह रहे हैं. जिस सुशांत को डिप्रेशन से पीड़ित बताया गया वो सुशांत अपने जन्मदिन पर जमकर जश्न मना रहे हैं. इन वीडियो में उनकी बहनें है, परिवार है प्यार, मस्ती, हंसी मजाक सब है. देखें सुशांत के कुछ अनदेखे वीडियो.