सुशांत सिंह की मौत एक मिस्ट्री बनती जा रही हैं. इस बीच सुशांत की जिंदगी के कुछ पुराने पन्ने खुल रहे हैं, जो कई सवाल खड़े कर रहे हैं. सुशांत की डायरी के कुछ पन्ने आजतक को मिले. अपनी इस डायरी में सुशांत ने 2020 के प्लान के बारे में लिखा था. सुशांत ने अपनी बहन प्रियंका का जिक्र भी इस डायरी में किया है. इस वीडियो में देखें कौन से हैं वो सपने जो अपनी बहन के साथ सुशांत पूरे करना चाहते थे.
The untimely demise of Bollywood actor Sushant Singh Rajput has left everyone teary eyed. It is hard to believe that a talented artist like Sushant is no more with us. Now, AajTak has accessed few pages of the diary of the actor. In the diary, Sushant has mentioned about his sister Priyanka. Watch the video.