रिया से उनकी मेडिकल हिस्ट्री पूछी जा रही है. एनसीबी ने रिया से पूछा कि वो क्या कोई दवा लेती है. अगर रिया कोई दवाओं का सेवन करती है तो कौन वो कौन सी है. कोई डॉक्टरी सलाह पर आप ये दवाएं ले रही है या औऱ कौन सी दवाएं ले रही है. ऐसी जानकारी रिया से मांगी गई है. एनसीबी के आला अधिकारी के पी एस मल्होत्रा भी एनसीबी दफ्तर पहुंच चुके हैं. इतना ही नहीं NCB ने पूछताछ में रिया के सामने उनके ड्रग्स वाले वॉट्सऐप चैट भी रखे. रिया से चार अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. इसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल हैं. देखिए वीडियो.