scorecardresearch
 
Advertisement

क्या सुशांत मामले में सच आएगा सामने? देखें क्या बोले रविशंकर प्रसाद

क्या सुशांत मामले में सच आएगा सामने? देखें क्या बोले रविशंकर प्रसाद

सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मौत की जांच सीबीआई को सौंप दी है. कोर्ट ने मुंबई पुलिस को आदेश दिया है कि वह केस से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई को उपलब्ध कराए. सुशांत सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से परिवार बेहद खुश है. यहां तक की कई राजनीतिक दलों ने भी इस फैसले पर खुशी जाहिर की है. आजतक ने खास बातचीत की केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से. देखें रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा जब उनसे पूछा गया कि क्या अब सुशांत मामले में सत्य सामने आएगा.

The Supreme Court on Wednesday ordered a CBI probe into the death case of actor Sushant Singh Rajput. The family of the actor is happy by the decision of the Supreme Court. Union Minister Ravi Shankar Prasad has welcomed the decision of the apex court. Watch what he said about the actor.

Advertisement
Advertisement