इस बुलेटिन में होंगी वो तमाम खबरें जो आपको देश और दुनिया के हर अहम घटनाक्रम से अपडेट कराएंगी. सुशांत सिंह राजपूत केस से लेकर चीन और पाकिस्तान की साजिशों तक. बाढ़ के हाहाकार से लेकर बिहार के सियासी घमासान तक. हर खबर होगी. लेकिन खबरों का सिलसिला शुरू करने से पहले बुलेटिन की कुछ अहम झलकियां. देखें रिपोर्ट.