सुशांत केस में आज सुप्रीम फैसले का दिन है. अमूमन फैसले के दिन शब्द का इस्तेमाल हम तब करते हैं जब किसी केस में जांच और सुनवाई होने के बाद फैसला सुनाया जाता है लेकिन इस केस में हम फैसले का दिन इसलिए कह रहे हैं कि सुशांत की मौत मिस्ट्री की जांच कौन करे इसे लेकर ही दो राज्यों में जंग छिड़ी हुई है. एक तरफ मुंबई पुलिस दूसरी तरफ पटना पुलिस और फिर सीबीआई. आज सुशांत की गर्लफ्रेंड और केस में आरोपी रिया की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने वाला है. रिया ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर केस पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी. रिया पर बिहार में सुशांत के परिवार ने केस दर्ज कराया है.. इस केस की शुरुआती जांच मुंबई पुलिस ने की थी. फिर पटना पुलिस की एंट्री हुई और बाद में बिहार सरकार की सिफारिश पर सीबीआई ने इसकी जांच संभाली. देखें वीडियो.