scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: ऐक्शन में NCB, देखें कैसे रिया के घर पहुंचे अफसर

VIDEO: ऐक्शन में NCB, देखें कैसे रिया के घर पहुंचे अफसर

आज सुबह 10.30 बजे रिया चक्रवर्ती एनसीबी के दफ्तर पहुंचेंगी. एनसीबी, रिया को समन देने उनके घर पहुंची हैं. एनसीबी के साथ मुंबई पुलिस की भारी भरकम टीम रिया के घर पहुंची है. रिया ने पहले बताया था कि उनकी जान को खतरा है और उसी को ध्यान में रखकर मुंबई पुलिस की टीम को लेकर आया गया है. एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को समन दे दिया है. इस टीम की अगुवाई मुंबई के एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े कर रहे हैं. रिया जल्द पूछताछ में शामिल होंगी. इस पूरे मामले में NCB फुल एक्शन में है. देखिए ये रिपोर्ट.

Mumbai NCB Chief Samir Wankhede led the team serving summon to Rhea. The actress is now expected to appear before the NCB for questioning. A team of NCB officials and Mumbai Police officers reached at home of the actress on Sunday morning. Rhea Chakraborty, who has been named in the FIR in the death case of Sushant Singh Rajput, has been issued an official summon by NCB. Watch this report.

Advertisement
Advertisement