scorecardresearch
 
Advertisement

किस आधार पर NCB कर सकती है रिया को गिरफ्तार, ये हैं अहम सबूत

किस आधार पर NCB कर सकती है रिया को गिरफ्तार, ये हैं अहम सबूत

ड्रग कनेक्शन में रिया का भाई शोविक गिरफ्तार हो गया है, वो नारकोटिक्स ब्यूरो की रिमांड पर है और अब शोविक के बाद रिया की बारी है. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे, वो कौन से ग्राउंड हैं जिनके आधार पर नारकोटिक्स ब्यूरो रिया को गिरफ्तार कर सकती है. एसीबी को शोविक ने बताया है कि रिया के कहने पर उसने ड्रग्स खरीदा. लॉकडाउन में ड्रग्स का 1 महीने का स्टॉक लिया. रिया पर ड्रग्स लेने, खरीदने, और सप्लाई करने का आरोप है. रिया का श्रुति और मिरांडा के साथ चैट अहम सबूत है. देखिए ये रिपोर्ट.

Showik Chakraborty and Samuel Miranda were arrested by the NCB on Friday night after the agency raided their residences in the morning. Rhea is going to be questioned by NCB tomorrow and it is believed that after Showik, sister Rhea can also be arrested in the drugs case. In this video, we will explain to you on what basis NCB may arrest Rhea Chakraborty? Watch this report.

Advertisement
Advertisement