scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: ईडी के दफ्तर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, होगी पूछताछ

VIDEO: ईडी के दफ्तर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, होगी पूछताछ

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती ईडी के सामने पेश हो गई है. इससे पहले उसने वक्त मांगा था लेकिन इडी ने साफ कर दिया था कि उससे आज ही पूछताछ होगी. इसके बाद रिया ईडी के सामने पेश हो गई. उसके वकील ने कहा कि ईडी ने मीडिया के जरिये कहा था कि सुनवाई टालने की गुजारिश खारिज कर दी गई है लिहाजा रिया ईडी के सामने पेश हो गई है. देखें वीडियो.

Rhea Chakraborty reached the Enforcement Directorate (ED) office in Mumbai to record her statement in connection with money laundering case. Earlier she has requested a postponement for recording her statement at the ED office till the Supreme Court hearing.

Advertisement
Advertisement