सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच को लेकर दलीलों की जंग तेज हो गई है. बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित दलीलें दी हैं और कहा कि मुंबई पुलिस राजनीतिक दवाब में FIR दर्ज नहीं कर रही. रिया की ओर से दाखिल दलील में कहा गया है कि बिहार सरकार की जांच गैरकानूनी है, मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है. सुशांत सिंह राजपूत केस में आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनके बॉडीगार्ड से पूछताछ करेगी. देखें ये रिपोर्ट.
In Sushant Singh case, the Supreme Court has asked for brief written notes from all parties by Thursday, August 13. Bihar Police and Rhea Chakraborty have filed a written plea in the Supreme Court. Watch, what is written in the plea.