सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़ा खुलासा हुआ है..रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने आजतक से EXCLUSIVE बातचीत में कई बड़े खुलासे किए हैं. वकील ने बताया कि 8 जून को सुशांत ने रिया को घर से जाने को कहा था. रिया सुशांत को छोड़कर नहीं जाना चाहती थी. सुशांत ने ही कुछ दिन के लिए रिया को घर से जाने को कहा. रिया ने जाते हुए सुशांत से कहा था कि कोई जरूरत हो तो वो बात कर सकते हैं. सुशांत की बहन उनके घर आ रही थी. इसलिए रिया को जाना पड़ा. सुशांत चाहते थे कि बहन के आने से पहले रिया चली जाएं. देखें वीडियो.