scorecardresearch
 
Advertisement

ईडी के सामने आज पेश नहीं होंगी रिया चक्रवर्ती, दी यह दलील!

ईडी के सामने आज पेश नहीं होंगी रिया चक्रवर्ती, दी यह दलील!

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई और ED ने अपनी जांच शुरू कर दी है. गुरुवार को सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस में FIR दर्ज की. जिसमें रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों को आरोपी बनाया गया. जांच के लिए सीबीआई ने SIT का गठन किया है. इस टीम को गुजरात केडर के आईपीएस मनोज शशिधर हेड कर रहे हैं. सुशांत केस में ईडी ने रिया चक्रवर्ती को 7 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. रिया से उनकी प्रॉपर्टी और सुशांत संग लेन-देन को लेकर सवाल पूछे जा सकते हैं. रिया चक्रवर्ती को आज यानी शुक्रवार को ईडी के सामने पेश होना था. लेकिन अब वे प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगी.

CBI and ED have started their investigation in Sushant Singh Rajput case. On Thursday, the CBI registered an FIR in the Sushant Singh Rajput case. In which 6 people, including Riya Chakraborty, were named as accused. ED has called Riya Chakraborty for questioning on August 7, but now she will not appear before the Enforcement Directorate today.

Advertisement
Advertisement