सुशांत केस में अब से कुछ ही देर बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है. फैसला रिया चकवर्ती की उस याचिका पर होना है जुसमें उन्होंने केस कि जांच बिहार की जगह मुंबई पुलिस द्वारा करने की मांग की थी. जांच किसे सौंपी जाए इसे लेकर फैसला सुप्रीम कोर्ट से आएगा. देखें इसी मुद्दे पर आज की बड़ी बहस.