आज सुबह 10.30 बजे रिया चक्रवर्ती एनसीबी के दफ्तर पहुंचेंगी. एनसीबी, रिया को समन देने उनके घर पहुंची हैं. एनसीबी के साथ मुंबई पुलिस की भारी भरकम टीम रिया के घर पहुंची है. रिया ने पहले बताया था कि उनकी जान को खतरा है और उसी को ध्यान में रखकर मुंबई पुलिस की टीम को लेकर आया गया है. एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को समन दे दिया है. इस टीम की अगुवाई मुंबई के एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े कर रहे हैं. रिया जल्द पूछताछ में शामिल होंगी. रिया की गिरफ्तारी कब होगी ये सवाल जब NCB के डिप्टी डायरेक्टर से किया गया तो उन्होंने क्या जवाब दिया, जानने के लिए देखिए वीडियो.