एनसीबी अधिकारी ने बताया कि उन्होंने रिया चक्रवर्ती को समन दे दिया है. उन्होंने बताया कि रिया को एनसीबी ने 11 बजे से पहले दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा है. 11 बजे तक रिया के दफ्तर पहुंचने के बाद उनसे पूछताछ शुरू होगी. मुंबई पुलिस की महिला अफसर रिया चक्रवर्ती के घर के अंदर गई हैं. माना जा रहा है कि रिया अब एनसीबी दफ्तार जाने के लिए रवाना होने वाली हैं. मुंबई पुलिस रिया की सुरक्षा के लिए तैनात है. आज सुबह ही एनसीबी के साथ मुंबई पुलिस की भारी भरकम टीम रिया के घर पहुंची और उन्हें समन थमाया. टीम ने रिया को दो विकल्प दिए कि या तो साथ चलिए या फिर खुद से 11 बजे के पहले दफ्तर पहुंचिए. इस वीडियो में जानिए NCB टीम के साथ क्यों नहीं गईं रिया चक्रवर्ती?