scorecardresearch
 
Advertisement

एक्शन में CBI, इन तस्वीरों से समझें कहां तक पहुंची जांच

एक्शन में CBI, इन तस्वीरों से समझें कहां तक पहुंची जांच

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस से हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सीबीआई के अधिकारी बांद्रा एसएचओ और आईओ से मिले. अब तक लिए कुल 56 बयानों का हैंडओवर सीबीआई मुंबई पुलिस से लिया. इसके अलावा फॉरेंसिक रिपोर्ट, घटनास्थल की पंचनामा रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, सुशांत के तीनों मोबाइल फोन, उनका लैपटॉप को पुलिस ने सीबीआई की टीम को सौंप दिया है. इस वीडियो में 25 तस्वीरों से समझें सुशांत केस की जांच का हर अपडेट.

After much ado in the death case of Sushant Singh Rajput, the Supreme Court in India has formally transferred the case to the Central Bureau of Investigation. The CBI has started its probe in the case. In this video, with the help of 25 pictures understand the latest updates in the Sushant case.

Advertisement
Advertisement