बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में नया ड्रामा और सियासत शुरू हो गया है. महाराष्ट्र पुलिस पर लगातार इस केस की जांच में रोड़े अटकाने का आरोप लग रहा है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कि बिहार पुलिस को चाहिए कि वो मुंबई पुलिस को जांच करने दे. वहीं उन्होंने सीबीआई जांच की मांग करने वालों की निंदा भी कर दी. इस बीच सुशांत केस को उनकी मैनेजर दिशा सालियान की कथित खुदकुशी से जोड़ा जा रहा है. अंधेरी से बीजेपी विधायक अमित साटम ने मुंबई पुलिस से कई सवालों का जवाब मांगा हैं. देखें वीडियो.
The mystery over Bollywood actor Sushant Singh Rajput death is getting murkier by the day. Bihar Vs Mumbai cops turf war explodes. Patna SP Vinay Tiwari forced into quarantine in Mumbai. Maharashtra home minister Anil Deshmukh condemns demand for CBI probe in this matter, questions Bihar police jurisdiction in this matter. While BJP Ameet Satam questions Mumbai Police. Watch the video to know more.