सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती से कई घंटों से पूछताछ चल रही है. दोपहर 12 बजे से रिया सवालों का सामना कर रही है. सुशांत सिंह राजपूत के 15 करोड़ का हिसाब ED रिया से ले रही है, रिया के भाई से भी पूछताछ हो रही है. सुशांत के कमाई किसने उड़ाई, कहां उड़ाई? हर सच को ईडी खंगाल रही है. देखें रिपोर्ट.