scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Singh Case: ऐक्शन में CBI, पांच गाड़ियों में DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे अफसर

Sushant Singh Case: ऐक्शन में CBI, पांच गाड़ियों में DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे अफसर

सुशांत सिंह राजपूत केस में आज का दिन अहम होने वाला है. सीबीआई इस केस को लेकर एक्शन मोड में कार्रवाई कर रही है. DRDO गेस्ट हाउस पर CBI की गाड़ियां पहुंचीं. आज सीबीआई का शिकंजा रिया चक्रवर्ती पर कस सकता है. रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ कर सकती है. CBI ने सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, दीपेश से सुशांत-रिया के रिश्ते के बारे में जानने की कोशिश की. पूछा कि सुशांत की जिंदगी और पैसों में रिया का कितना दखल था. इस वीडियो में समझें आज क्या-क्या एक्शन ले सकती है CBI.

The CBI has begun investigating death of Sushant Singh Rajput after the Supreme Court last week ordered the agency to take over the case. CBI might question Rhea Chakraborty today at DRDO guest house. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement