scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस में र‍िया से होगी पूछताछ, ये सवाल पूछ सकती है CBI

सुशांत केस में र‍िया से होगी पूछताछ, ये सवाल पूछ सकती है CBI

सुशांत मामले में सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कब होगी? क्योंकि सुशांत के परिवार वालों ने पहले दिन से जिसपर उंगली उठाई, वो है सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती. सीबीआई के सवालों का फंदा रिया पर कसता जा रहा है लेकिन उससे पहले सीबीआई उन लोगों से पूछताछ कर लेना चाहती है तो सुशांत और रिया के बीच की कड़ी हैं. 8 जून को रिया ने सुशांत का घर छोड़ा था. उसी दिन उसने फिल्मकार महेश भट्ट से चैट में जो कुछ कहा था उससे लग रहा है कि रिया चक्रवर्ती ने खुद ही सुशांत का घर छोड़ दिया था. अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The CBI team is in full action. On Saturday, a special CBI team visited the flat of the actor to recreate the events of June 14. But, now the biggest question arises when will CBI question Rhea Chakraborty, the prime accused in the case. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement