scorecardresearch
 
Advertisement

छत पर उड़ा रहे कागज का प्लेन, देखें सुशांत का नया वीडियो

छत पर उड़ा रहे कागज का प्लेन, देखें सुशांत का नया वीडियो

सुशांत केस की गुत्थी जल्द सुलझ सकती है. कल यानी रविवार को एम्स की टीम विसरा रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर CBI अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. इस बीच सुशांत सिंह राजपूत का नए नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में सुशांत अपने घर की छत पर बैठे हुए हैं. वो कागज से एक प्लेन बना रहे है, छत पर उनके पास एक टेलीस्कोप भी रखा है. बता दें कि सुशांत सिंह को प्लेन उड़ाने का खासा शौक था. देखिए ये वीडियो.

Three central agencies are investigating the death case of Sushant Singh Rajput. Amid all this, a new video of Sushant Singh has surfaced. In this video, Sushant is sitting on the roof of his house. He is making a paper plane. A telescope is also placed on the roof. Watch this video.

Advertisement
Advertisement