सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुशांत के परिवार के कुछ लोग नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह नजर आ रही है और साथ में दिखाई दे रहे हैं सुशांत के बहनोई सिद्धार्थ तंवर. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बहन और बहनोई सुशांत के एक स्टाफ रजत मेवाती से सवाल जवाब कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रजत मेवाती सुशांत सिंह राजपूत का अकाउंट देखते थे. कहा जा रहा है कि मेवाती ने कुछ पैसे किसी और के खाते में ट्रांसफर किए थे जिसकी वजह से बहन प्रियंका और बहनोई सिद्धार्थ उसे फटकार लगा रहे थे. ये वीडियो 3 अप्रैल 2019 का बताया जा रहा है. देखें
In Sushant Singh Rajput's case jurisdiction war continues over death probe. In between aajtak got a new video. In this video Sushant's sister and brother in law questions hisr's staff Rajat Mewati over finances.