scorecardresearch
 
Advertisement

कौन है सुशांत के साथ डांस करती यह लड़की? सामने आया नया VIDEO

कौन है सुशांत के साथ डांस करती यह लड़की? सामने आया नया VIDEO

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का एक नया वीडियो सामने आया है. ये सुशांत और मनप्रीत तूर का वीडियो है. सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह इसे रिकॉर्ड कर रही हैं. सुशांत अपनी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान मल्लिका को अक्सर साथ ले जाते थे. ये अमृतसर में राबता की शूटिंग के दौरान की मस्ती का वीड‍ियो है. सुशांत का परिवार एक के बाद एक वीडियो शेयर कर रिया चक्रवर्ती के उन दावों को झूठा ठहरा रहे हैं जिसमें रिया ने कहा था कि सुशांत और उनके परिवार के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं. देखें सुशांत का ये वीडियो.

A video of late Bollywood actor Sushant Singh Rajput has gone viral. In this video girl dancing in yellow kurti with Sushant is Manpreet Toor. Video is being recorded by his niece Mallika Singh who would accompany him on most shoots. This was shot during Rabta shoot in Amritsar. Watch the video.

Advertisement
Advertisement