सुशांत के कुछ नए वीडियो सामने आए हैं. इनमें वो पूरी मस्ती में गाना गाते दिखते हैं. इन वीडियो को देखकर कहीं ये नहीं लगता कि वो किसी तरह के तनाव में थे. इन गानों में सुशांत जिंदादिल लगते हैं, जो जिंदगी को भरपूर मस्ती के साथ जी रहा है. ये वो सुशांत थे जो हॉलीवुड जाना चाहते थे- जिंदगी का कतरा कतरा जीना चाहते थे और उनके ये भजन- ये गाने बताते हैं कि जिंदादिली और शोखी क्या होती है. देखें वीडियो.