सुशांत सिंह राजपूत का एक नया वीडियो सामने आया है. ये पिछले साल अप्रैल का वीडियो है. वीडियो में सुशांत अपनी बहन और बहनोई के साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं. नासिक से पूजा कराने गए पंडित के मुताबिक सुशांत के घर उस रोज काल सर्पदोष की पूजा हुई थी. ये वीडियो सुशांत के बांद्रा वाले उसी घर का है जहां सुशांत अपनी मौत से पहले रह रहे थे. इस वीडियो में भजन मंडली के साथ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी भजन गाते हुए भक्ति से भावविभोर नजर आ रहे हैं. देखिए पूरी रिपोर्ट.