scorecardresearch
 
Advertisement

इस होटल में Rhea Chakraborty संग 2 महीने ठहरे थे Sushant! CBI करेगी जांच

इस होटल में Rhea Chakraborty संग 2 महीने ठहरे थे Sushant! CBI करेगी जांच

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम की नजर अब मुंबई के वॉटर स्टोन होटल-क्लब पर भी टिकी है. परिवार का आरोप है कि इस रिजॉर्ट में आने के बाद सुशांत सिंह अपने परिवार से कट गए थे. सुशांत को इस रिजॉर्ट में रिया लेकर गई थीं. वह यहां 2 महीने तक ठहरे थे.सीबीआई के पास कई सवाल हैं, जिनका जवाब जानने की कोशिश की जा रही है. पहला सवाल इस होटल में सुशांत आखिर दो महीने तक क्यों रुके? किसके कहने पर रुके? फ्लैट में भूत प्रेत का सच क्या है? देखें वीडियो.

The CBI will question manager of Waterstone resort. This is the same resort where Sushant Singh Rajput and Rhea Chakraborty lived for two months. CBI will try to find out who asked Sushant to live in the hotel? Also CBI will look into the spiritual healing angle. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement