सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर रही हैं, वहीं सुशांत के परिजन उनपर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं. सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह बबलू ने महाराष्ट्र पुलिस के तौर-तरीकों पर सवाल खड़े किए. उन्होंने गवाहों की हत्या तक की आशंका जताई. सुशांत के परिजन लगातार मुंबई पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने यहां तक आशंका जताई है कि गवाहों की हत्या तक हो सकती है.