सुशांत सिंह राजपूत की आजतक को डायरी मिली है, जिसमें उन्होंने 2020 का प्लान तैयार किया था. 2020 के प्लान को सुशांत ने तीन हिस्सों में बांट रखा था. पहले हिस्से में बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में काम करना शामिल था. दूसरे हिस्से में कुछ क्रिएटिव काम करना चाहते थे. वहीं तीसरे हिस्से में उनका स्टार्ट अप प्लान था. जिसमें इनरजेंट टैक्नॉलॉजी का जिक्र है जो सुशांत की फर्म थी. जिसमें शोविक डायरेक्टर थे.