सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक सन्न है. सुशांत के सुसाइड की मिस्ट्री कहां तक पहुंची है, क्या सीबीआई जांच के दरवाजे खुल सकते हैं, सवाल कई हैं. सुशांत की बहन पीएम नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगा रही हैं. बहन को यकीन है कि सच सामने आएगा. सुशांत की बहनें चाहती हैं कि हर हाल में सच सामने आए. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया है कि मुझे उम्मीद है कि आप सच के साथ खड़े होंगे, हम बेहद साधारण परिवार से हैं. मेरे भाई का कोई गॉड फादर नहीं था. न ही अब हमारा कोई गॉड फादर है. हमारी अपील है कि आप मामले में दखल दें.