बॉलीवुड एकेटर सुशांत सिंह राजपूत ने जान क्यों दी? करीब डेढ़ महीने बाद भी इस सवाल का जवाब फैन्स के जहन में घूम रहा है.सुशांत को मौत तक धकलने वाली वजहों का पीछा करते हुए मुंबई पुलिस महेश भट्ट तक भी पहुंच चुकी है. आज महेश भट्ट से सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पर पूछताछ हुई. सूत्रों से खबर है कि महेश भट्ट से 2 घंटे तक पूछताछ की गई. अब शायद ये जांच की आंच करण जौहर तक भी पहुंच जाए. एक-एक कर बॉलीवुड के दिग्गजों से सुशांत की मौत को लेकर सवाल हो रहे हैं. देखें वीडियो.