जांच की पेचीदगियों के बीच अब रिया के परिवार और सुशांत के परिवार के बीच एक अलग तरह की मनोवैज्ञानिक जंग छिड गई है. सुशांत का परिवार ये साबित करना चाहता है कि सुशांत रिया और उसके परिवार के शिकंजे में था. जबकि अब रिया के परिवार की तरफ से सुशांत के उसके परिवार के साथ रिश्तों पर सवाल उठाए जाने लगे हैं. देखें ये रिपोर्ट.