पटना से दिल्ली और दिल्ली से मुंबई पहुंचे सुशांत टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से अपनी एक खास जगह बना चुके थे. मगर 2011 में सुशांत ने टीवी छोड़ कर फिल्मों में किस्मत आजमाने का फैसला किया. 2012 में उन्हें पहली फिल्म मिली काय पोछे. उधर बैंगलोर में जन्मी और अंबाला के सैनिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर रिया चक्रवर्ती भी फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने मुंबई पहुंचती हैं. मुंबई में वो एमटीवी में वीजे के तौर पर अपना करियर शुरू करती हैं. इस दौरान उन्हें एक तेलगू फिल्म में भी काम करने का मौका मिलता है. इसी बीच 2013 में रिया को हिंदी फिल्मों में पहला ब्रेक मिलता है. फिल्म थी मेरे डैड की मारूति. कहानी यहीं से शुरू होती है. देखें वारदात.