सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने पूरे देश के मन को झटका दिया है. 34 साल के सुशांत का अपनी जिंदगी को खत्म करने का दर्दनाक फैसला उस श्रृंखला की एक कड़ी है जिसके तहत बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, तमाम सेलिब्रिटीज अपने जीवन का दर्दनाक अंत करते आए हैं और इन आत्महत्याओं के पीछे जो सबसे बड़ा कारण होता है, वो है डिप्रेशन. ये बीमारी चमक-दमक भरा जीवन जीने वाले संपन्न और मशहूर सेलिब्रिटीज़ के मन को गहरी चोटें पहुंचाती आई है. सुशांत सिंह राजपूत हों या गुरुदत्त, ऑस्कर जीतने वाले अभिनेता रॉबिन विलियम्स हों या मशहूर बैंड निर्वाना के गायक कर्ट कोबेन. जब भी कोई सेलिब्रिटी इस तरह अपने जीवन का अंत करता है, तो मन में ये बात कौंधती है कि मन की चोटें कितनी गहरी होती हैं. देखें ये रिपोर्ट.